• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india will buy a spyware like pegasus the budget is 12 million dollars report
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (23:05 IST)

पेगासस जैसा सॉफ्टवेयर खरीदने की तैयारी में है सरकार? लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ी साजिश का लगाया आरोप

पेगासस जैसा सॉफ्टवेयर खरीदने की तैयारी में है सरकार? लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ी साजिश का लगाया आरोप - india will buy a spyware like pegasus the budget is 12 million dollars report
नई दिल्ली। कांग्रेस ने उस खबर को लेकर भाजपा की अगुवाई वाली सरकार पर रविवार को निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक नई स्पाइवेयर प्रणाली हासिल करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विदेशी मदद लेकर लोगों के फोन हैक करने की एक ‘साजिश’ है।
 
‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर में दावा किया गया है कि केंद्र विवादास्पद पेगासस प्रणाली की तुलना में ‘लोअर प्रोफाइल’ वाले नए स्पाइवेयर को खरीदने पर विचार कर रहा है।
 
खबरों के मुताबिक लगभग एक दर्जन कंपनियां बोली लगाने की प्रक्रिया वाली दौड़ में शामिल हैं। इस दौड़ में मिस्र की कंपनी इंटेलेक्सा भी शामिल है। कंपनी का प्रीडेटर नाम से स्पाईवेयर है। इस स्पाइवेयर को बनाने में इजरायली सेना के पुराने लोगों का भी इस्तेमाल किया है। इस मैलवेयर का नाम भी मिस्र में एक जासूसी स्कैंडल में आ चुका है। 
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार ने पिछले चुनावों से पहले विदेशी मदद से पेगासस द्वारा देश के नागरिकों, विपक्ष, न्यायपालिका, चुनाव आयुक्त, पत्रकारों पर जासूसी की। 
 
अब चुनाव से पहले एक बार फिर विदेशी सहायता लेकर देशवासियों के फोन को हैक कराने की साजिश सामने आ गई है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Covid-19 Updates : दिल्ली में कोरोनावायरस के 429 नए मामले, महाराष्ट्र में 3 मरीजों की मौत