सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delhi coronavirus cases and maharashtra covid-19 cases updates
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (23:44 IST)

Covid-19 Updates : दिल्ली में कोरोनावायरस के 429 नए मामले, महाराष्ट्र में 3 मरीजों की मौत

Covid-19 Updates : दिल्ली में कोरोनावायरस के 429 नए मामले, महाराष्ट्र में 3 मरीजों की मौत - delhi coronavirus cases and maharashtra covid-19 cases updates
नई दिल्ली/मुंबई। देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आए, वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई।
 
दिल्ली में 7 महीने में सबसे ज्यादा मामले : दिल्ली में पिछले 7 महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है।
 
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।
 
दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे।
 
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,10,741 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में 3 की मौत : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे।
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी फिर सबसे लोकप्रिय, सारे रिकॉर्ड तोड़े, ग्लोबल रेटिंग में पिछड़े ये नेता