• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus india update 2 april
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (11:04 IST)

भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मामले, महाराष्‍ट्र और दिल्ली ने फिर बढ़ाई चिंता

भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मामले, महाराष्‍ट्र और दिल्ली ने फिर बढ़ाई चिंता - corona virus india update 2 april
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जो बीते 6 महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं। इनमें से 1085 मामले महाराष्‍ट्र और दिल्ली में मिले हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 4 करोड़ 47 लाख 22 हजार 605 लोग कोरोना संक्रमित हो गए इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 73 हजार 335 स्वस्थ हुए जबकि 5 लाख 30 हजार 881 लोगों की मौत हो गई।
 
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है।
 
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
 
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए। इससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 44 हजार 780 हो गई। इनमें से 79 लाख 93 हजार 015 लोग स्वस्थ हो गए और 1 लाख 48 हजार 441 लोगों की मौत हो गई। 3,324 लोगों का इलाज चल रहा है।
 
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 14।37 प्रतिशत रही। यह पिछले 7 महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। अब तक कुल 20 लाख 10 हजार 312 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महामारी की वजह से 26,529 लोग मारे जा चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
बिहार में दंगों पर गृहमंत्री अमित शाह ने जताई चिंता, अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती