1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Masks will be mandatory in government hospitals in Tamil Nadu
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (18:52 IST)

Coronavirus : तमिलनाडु में बढ़े कोरोना के मामले, सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना होगा अनिवार्य

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय किया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा, डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मी, मरीज और तीमारदार यह सुनिश्चित करें कि करीब 11300 स्वास्थ्य केंद्रों/अस्पतालों में आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन हो, क्योंकि संक्रमण की शुरुआत अस्पतालों से ही होती है। उन्होंने कहा, इसलिए एहतियात के तौर पर एक अप्रैल से मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक संक्रमण नहीं बढ़ा है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं को बचाने के लिए हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि मास्क लगाएं। मौजूदा समय में ओमिक्रॉन के उप स्वरूप एक्सबीबी और बीए डॉट 2 न केवल तमिलनाडु में बल्कि भारत और दुनिया के अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
राम तेरा नाम इस तरह से कहीं सुनाई न आए तो अच्‍छा है...