शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus 29 march update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (12:02 IST)

6 माह बाद देश में कोरोना संक्रमण के 3,016 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 13,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज

6 माह बाद देश में कोरोना संक्रमण के 3,016 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 13,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज - corona virus 29 march update
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,016 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,12,692 हो गई है। पिछले 6 महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, लगातार दूसरे दिन भी एक्टिव मरीजों की संख्या 13,509 पर पहुंच गई है। इससे पहले, पिछले साल 2 अक्टूबर को 3,375 दैनिक मामले सामने आए थे।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन, दिल्ली में दो और हिमाचल प्रदेश में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में आठ नाम और जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है।
 
देश में अभी 13,509 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

 
क्या है कोरोना संक्रमण और हार्ट अटैक का कनेक्शन : इस बीच स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि दिल का दौर पड़ने से होने वाली मौत और कोविड के बीच संबंध का आकलन करने के लिए ICMR द्वारा एक अध्ययन किया जा रहा है। इसके परिणाम दो महीनों में सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के आंकड़े हमारे पास है। मुझे बताया गया कि रिपोर्ट 6 महीने में आएगी। 3 से 4 महीने पहले ही बीत चुके हैं और अगले 2 महीनों में रिपोर्ट आनी चाहिए।
 
सोलापुर, सांगली संक्रमण दर ने डराया: महाराष्‍ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोलापुर और सांगली जिले महाराष्ट्र में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर संबंधी सूची में मार्च में शीर्ष पर हैं। सोलापुर में 20.05 प्रतिशत और सांगली में 17.47 प्रतिशत संक्रमण दर रही। यह संक्रमण दर प्रति 100 नमूनों की जांच में मिले संक्रमितों की संख्या पर आधारित है।
 
चार सप्ताह पहले राज्य में संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी, लेकिन 22 और 28 मार्च के बीच यह बढ़कर 6.15 प्रतिशत हो गई। जिन जिलों में संक्रमण दर बढ़ी है, उनमें सोलापुर (20.05 प्रतिशत), सांगली (17.47 प्रतिशत), कोल्हापुर (15.35 प्रतिशत), पुणे (12.33 प्रतिशत), नासिक (7.84 प्रतिशत) और अहमदनगर (7.56 प्रतिशत) शामिल हैं।
 
मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, नासिक और सांगली जैसे जिलों में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या अधिक है। राज्य में अब तक 230 मरीजों के लार के नमूनों में कोविड-19 के नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 की पुष्टि की है। इसमें से 151 पुणे से हैं। औरंगाबाद में 24, ठाणे में 23, कोल्हापुर और अहमदनगर में 11-11, अमरावती में आठ तथा मुंबई एवं रायगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।
 
दिल्ली में समीक्षा बैठक : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली सरकार आज एक बैठक करेगी। दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार संक्रमण के नए मामले 300 तक पहुंचने के एक दिन बाद यह बैठक बुलाई गई है। दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मौत के दो मामले भी सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 20,09,361 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 26,526 लोगों की जान जा चुकी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
H-1b वीजाधारकों के लिए खुशखबर, अब जीवनसाथी भी कर सकते हैं अमेरिका में काम