शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona infection rate 12.48% in Delhi, 295 new cases
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (00:40 IST)

दिल्ली में Corona संक्रमण दर 12.48%, 295 नए मामले

दिल्ली में Corona संक्रमण दर 12.48%, 295 नए मामले - Corona infection rate 12.48% in Delhi, 295 new cases
नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
 
दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
 
दिल्ली सरकार कोरोनावायरस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस मामले पर समीक्षा बैठक करेंगे।
 
भारद्वाज ने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम होने के कारण घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को कोरोनो वायरस स्थिति पर एक बैठक की।
 
देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
'मोदी सरनेम' वाले बयान पर भड़के ललित मोदी, राहुल गांधी पर मुकदमे की दी धमकी