1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shettys husband raj kundra and mahhi vij test covid 19 positive
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: गुरुवार, 30 मार्च 2023 (15:22 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और माही विज

देश में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ गया है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों किरण खेर और पूजा भट्ट कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और टीवी एक्ट्रेस माही विज कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

 
माही विज ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'रिजल्ट को आए चार दिन हो गए हैं मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जैसे ही मुझे बुखार और बाकी लक्षण आए तो मैंने टेस्ट किया। मुझे सभी ने बोला मत कर फ्लू है, वेदर चेंज हो रहा है, लेकिन मैं बस सेफ रहना चाहती थीं, क्योंकि मेरे घर बच्चे हैं। 
 
माही विज ने बताया इन दिनों वह अपने बच्चों से दूर है। ऐसे में रोना आ रहा है। ये पहले कोविड से ज्यादा खतरनाक है। मैं कुछ दिन से सांस नहीं ले पा रही थी, जो मुझे पहले कोविड में नहीं हुआ। मैं बस इतना कहूंगी कि आप लोग सेफ रहिए। 
 
वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी कोरोना पॉजिटिव हुए है। इस बात की जानकारी विरल भयानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। वह अपने परिवार से दूर आइसोलेशन में हैं। हालांकि अ‍भी तक इस बारे में शिल्पा या राज ने किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 
 
इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी को छोड़कर उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ चुका है। शिल्पा के पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, बेटी समिशा और उनकी मां कोरोना की चपेट में आ गई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'दसरा' को पैन इंडिया फिल्म नहीं मानते साउथ स्टार नानी, बताई यह वजह