मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi most popular again, broke all records
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (08:11 IST)

पीएम मोदी फिर सबसे लोकप्रिय, सारे रिकॉर्ड तोड़े, ग्लोबल रेटिंग में पिछड़े ये नेता

पीएम मोदी फिर सबसे लोकप्रिय, सारे रिकॉर्ड तोड़े, ग्लोबल रेटिंग में पिछड़े ये नेता - PM Modi most popular again, broke all records
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार ऊपर उठ रहा है। वे एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की सूची में सबसे ऊपर आए हैं। बता दें कि पहले भी कई सर्वे में पीएम मोदी ने लोकप्रियता में बनाई रखी है। खास बात है कि इस सर्वे में दुनिया के कई नेता पीएम मोदी के पीछे नजर आ रहे हैं। इनमें कई राष्ट्राध्यक्षों की रेटिंग 50 फीसदी से कम ही रही।

दरअसल, अमेरिका की कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ओर से जारी गई ग्लोबल लीडर की अप्रूवल सूची में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है। इस रेटिंग के साथ वे लोकप्रिय नेताओं की सूची में टॉप पर बने हुए हैं।

कौन रह गया पीछे: इस सर्वे में दुनिया के 22 नेताओं की अप्रूवल रेटिंग आंकी गई है, जिसमें पीएम मोदी की लोकप्रियता के आगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक की रेटिंग पीछे रह गई है।

30 मार्च 2023 तक के ग्लोबल लीडर की अप्रूवल रेटिंग के हिसाब से पीएम मोदी के बाद इस लिस्ट में मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर का नाम आता है, जिन्होंने 61 फीसदी की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 55 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि स्विटरजलैंड के राष्ट्र प्रमुख एलेन बरसेट को 53 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली।

इसके बाद अन्य सभी अन्य सभी राष्ट्राध्यक्षों की रेटिंग 50 फीसदी से कम ही रही। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन महज 41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे स्थान पर, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 39 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर, जबकि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 34 फीसदी की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर रहे।

मॉर्निंग कंसल्ट वेबसाइट के मुताबिक 2 अप्रैल को ये रेटिंग्स की गई। जिसमें बताया गया कि यह लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग 22-28 मार्च, 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, वह हर रोज दुनिया भर में 20 हजार लोगों के ऑनलाइन इंटरव्यू लेती है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में देंगे चुनौती