मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. stampede at karachi food center kills 12
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (08:54 IST)

कराची में मुफ्त बंट रहा था खाद्यान्न, भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत

कराची में मुफ्त बंट रहा था खाद्यान्न, भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत - stampede at karachi food center kills 12
कराची। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची स्थित एक रमजान खाद्यान्न वितरण केंद्र पर मची भगदड़ में बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।
 
बताया जा रहा है भगदड़ उस समय हुई जब खाना बांटते समय कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया। इसके बाद लोग एक दूसरे को धक्का देकर भागने लगे और इस दौरान कुछ लोग नजदीकी नाले में गिर गए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमीरुल्ला ने बताया कि शुरुआत में बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भगदड़ मच गई। भीड़ की वजह से नाले की दीवार ढह गई और उसमें दो बच्चे और दो महिलाएं गिर गईं।
 
गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह मुफ्त खाद्यान्न वितरण की योजना शुरू की थी। कराची की घटना के बाद पाकिस्तान में खाद्यान्न वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या कम से कम 22 हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आज भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, कमांडर कांफ्रेंस में होंगे शामिल, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी