शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. There was a fight for flour in Pakistan in Ramadan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (10:19 IST)

रमजान में पाकिस्तान में आटे के लिए मची मारामारी, लूट के दौरान 11 लोगों की मौत

रमजान में पाकिस्तान में आटे के लिए मची मारामारी, लूट के दौरान 11 लोगों की मौत - There was a fight for flour in Pakistan in Ramadan
लाहौर। कंगाल पाकिस्तान की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है और पाकिस्तानी जनता भूखों मरने पर मजबूर है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाल के दिनों में सरकारी वितरण कंपनी से मुफ्त आटा लेने की कोशिश में महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।
 
पाक अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा विशेष रूप से पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा योजना शुरू किए जाने के बाद सरकारी वितरण केंद्रों पर कई लोगों की मौत की सूचना मिली।
 
दक्षिण पंजाब के 4 जिलों- साहीवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और ओकारा में मुफ्त आटा केंद्रों में मंगलवार को 2 बुजुर्ग महिलाओं और 1 पुरुष की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए। आटा केंद्रों के बाहर 1-1 किलोमीटर लंबी लाइनें दिख रही हैं। लोग आटे के लिए एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हैं। यह हालात रमजान के पाक महीने में हो रहा है।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रामनगरी अयोध्या में रामनवमी की धूम, लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी