बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. PM Modi on Bhopal tour today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (10:26 IST)

आज भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, कमांडर कांफ्रेंस में होंगे शामिल, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

bhopal news
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर भोपाल पहुंच गए है। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री की आगवानी की। प्रधानमंत्री सेना की कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने के साथ मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक भोपाल मेंं प्रधानमंत्री पहले राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चल रही सेना की संयुक्त कमांडर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। सुबह 10 बजे काफ्रेंस में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री करीब 5 घंटे कांफ्रेंस में शामिल होंगे। उसके बाद लगभग दोपहर सवा तीन बजे  प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

गौरतलब है कि राजधानी में सेना की शीर्ष सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय कांफ्रेंस 30 मार्च से भोपाल में चल रही हैं। ‘रेडी, रिसर्जेन्ट, रेलेवेंट’ विषय पर हो रही कांफ्रेंस में सेना की युद्ध-भूमि की संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ सेना की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की समीक्षा भी होगी।

वहीं दोपहर बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। ट्रेन झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट में रूकेगी।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में आई हल्की तेजी, 2 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल