गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo V25 5G teased online ahead of India launch
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (17:28 IST)

64MP कैमरे और रंग बदलने वाले Fluorite Ag Glass के साथ लांच होगा Vivo V25 5G, टीजर ने मचाया धमाल

64MP कैमरे और रंग बदलने वाले Fluorite Ag Glass के साथ लांच होगा Vivo V25 5G, टीजर ने मचाया धमाल - Vivo V25 5G teased online ahead of India launch
Vivo V25 5G Teaser : Vivo ने भारत में अपने वी25 5जी (V25 5G) के लांच का ऐलान कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास (Fluorite Ag Glass) और 64MP कैमरा होगा। इसके टीजर ने धमाल मचा दिया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम होगी। वीवो ने कंपनी ने Vivo V25 5G स्मार्टफोन के दो टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 
 
इसमें से एक टीजर पर फ्लिपकार्ट के वेबपेज का लिंक दिया गया है। इससे यह स्पष्ट है कि स्मार्टफोन को भारत में फ्लिपकार्ट पर ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि कीमत की बात करें तो इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज स्पेशल में से एक होगा। वीवो वी25 5जी को सर्फिंग ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन का रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन केवल सर्फिंग ब्लू रंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा। 
 
स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच में ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा। फोन एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ भी आएगा जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा जबकि रियर पैनल में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन होगा। 
 
स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC होगा। फोन के स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी। 64-मेगापिक्सल का मैन सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा।
ये भी पढ़ें
चीन में मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी