धमाल मचाने आया Vivo T1 Pro 5G, खचाखच खींचेगा HD Photos और मिनटों में होगा फुल चार्ज, जानिए कीमत
स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपन विवो (Vivo) ने आज भारतीय बाजार में अपने टी सीरीज के स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन विवो टी 1प्रो 5जी और विवो टी1 44 डब्ल्यू लांच करने का ऐलान किया। इसकी शुरुआती कीमत 14499 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विवो टी 1 प्रो 5 जी मोबाइल गेमरों को ध्यान रखकर विकसित किया है गया जिसमें स्नैपड्रैगन 778जी 5 जी प्रोसेसर , एमोलेड डिस्प्ले, 8 लेयर कूलिंग टेक्नालॉजी के साथ 66 वॉट फ्लैश चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इससे स्मार्टफोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा।
इसमें 64 एमपी एआई ट्रिपल कैमरा है। इसमें आठ एमपी अल्ट्रा वाइड और दो एमपी मैक्रो कैमरा के साथ ही 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही विवो टी1 44 डब्ल्यू में 5000 एमएएच की बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले, 44 वॉट फ्लैश चार्जिंग के साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, दो एमपी को मैक्रो कैमरा और दो एमपी बोकेह कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने कहा कि विपो टी1 प्रो 5 जी के दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 23999 रुपए तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 24999 रुपए है।
इसी तरह से विपो टी1 44 डब्ल्यू के तीन मॉडल उतारे गए हैं जिनमें चार जीबी रैम और 128 जीबी रैम की कीमत 14499 रुपए, 6 जीबी रैम और 128 जीबी रैम की कीमत 15999 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम की कीमत 17999 रुपए है।
उसने कहा कि टी 1 प्रो 5 जी की बिक्री सात मई से शुरू होगी। इसी तरह से टी1 44 डब्ल्यू की बिक्री आठ से होगी। यह ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी के ई स्टोर और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।