शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. First tie on the opening day of Por Kabaddi League
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (14:06 IST)

Pro Kabaddi League Season 8 के पहले ही दिन हुआ टाई, तमिल और तेलुगु टीमें 40 अंक पर रुकी

तेलुगू टाइटंस
बेंगलुरू:तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच बुधवार को शेरेटन ग्रैंड होटल में खेला गया वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का दूसरा मुकाबला 40- 40 से बराबरी पर रहा। यह इस सीजन का पहला टाई है। साथ ही यह दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का चौथा टाई मुकाबला है।

यह मुकाबला शुरुआत से अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने दर्शकों को कई बार रोमांच के समंदर में गोता लगाने के लिए मजबूर किया। हाफ टाइम तक जहां थलाइवाज 23-21 से आगे थे वहीं अंतिम पांच मिनट में टाइटंस ने जबरदस्त वापसी करते हुए 39-38 की लीड ले ली थी।
इस मैच में टाइटंस के स्टार कप्तान सिद्धार्थ देसाई अपनी चमक नहीं दिखा सके। वह 11 अंक हासिल करने में सफल रहे लेकिन अधिकांश समय तक वह मैट से बाहर रहे। उनकी गैरमौजूदगी में रजनीश ने छह अंक जुटाए। थलाइवाज के लिए मंजीत ने सुपर-10 पूरा करते हुए 11 अंक बनाए जबकि के प्रपंजन ने छह अंक बनाए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
SRH ने कोचिंग स्टाफ में शामिल किए विश्व क्रिकेट के यह 3 बड़े नाम (वीडियो)