Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन T1 5G लांच कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 8 जीबी रैम और  128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
				  																	
									  वीवो टी1 5जी फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
				  इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन चीन में पिछले साल लॉन्च किया गया था, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन भारतीय वेरिएंट से अलग है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 64x75.84x8.25mm और भार 187 ग्राम है।
				  						
						
																							
									  कीमत की बात करें तो इसकी 15,990 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके अलावा, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  फोन में Rainbow Fantasy और Starlight Black कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ फोन में सुपर नाइट मोड के साथ-साथ मल्टी-स्टाइल पोट्रेट मोड मिलता है।
				  																	
									  डुअल-सिम (नैनो) वीवो टी1 5जी फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर चलता है। इसमें 6.58 इंच का full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है।
				  																	
									  इसके अलावा, यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है। स्मार्टफोन में  कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूअसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी मौजूद है। सेंसर में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल जायरोस्कोप सेंसर, जीपीएस, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस शामिल हैं।