शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo X70 Pro, Vivo X70 Pro+ With Quad Rear Cameras, 120Hz Displays Launched in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (17:37 IST)

Quad Rear Cameras जैसे फीचर्स के साथ लांच हुए Vivo X70 Pro, Vivo X70 Pro+, जानिए कीमत

Quad Rear Cameras जैसे फीचर्स के साथ लांच हुए Vivo X70 Pro, Vivo X70 Pro+, जानिए कीमत - Vivo X70 Pro, Vivo X70 Pro+ With Quad Rear Cameras, 120Hz Displays Launched in India
Vivo ने X70 Pro and Vivo X70 Pro+ को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है।
 
खास फीचर के तौर पर फोन के कैमरे में image stabilisation technology का प्रयोग किया गया है जिसे Ultra-Sensing Gimbal नाम दिया गया है, जो कि यूजर्स को प्रोफेशनल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। फोन की बैटरी 4,450 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।  
 
ये स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर से लैस हैं। कीमत की बात करें तो Vivo X70 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 46,990 रुपए है जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,990 रुपए है। 
 
हाई एंड मॉडल में 12GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 52,990 रुपए है। स्मार्टफोन Aurora Dawn और Cosmic Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

एक्स70 प्रो प्लस पहला स्मार्टफोन है, जिसे स्नैपड्रैगन888 प्लस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया गया है और इसका पिक्सल रेजोल्यूशन क्यूएचडी है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
 
स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ कंपनी की Ultra Sensing Gimbal technology मौजूद है। इसके अलावा, दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

एक्स70 प्रो की बिक्री 07 अक्टूबर से और एक्स70 प्रो प्लस की बिक्री 12 अक्टूबर से विवो के ई स्टोर, ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और एवं सभी रिटेल स्टोर पर शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
भोपाल में मामूली विवाद में गार्ड ने ताबड़तोड़ फायर कर सुपरवाइजर को उतारा मौत के घाट