मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo Y73 Launched in India features and specifications, price
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जून 2021 (16:41 IST)

Vivo Y73 हुआ लांच, 4,000mAh की बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जानिए कीमत

Vivo Y73 हुआ लांच, 4,000mAh की बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जानिए कीमत - Vivo Y73  Launched in India features and specifications, price
Vivo ने अपना अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन Vivo Y73 भारत में लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरैज वाले वैरिएंट की कीमत 20990 रुपए है। यह काफी पतला और हल्का फोन है। इसकी थिकनेस  7.38mm है। 
फीचर्स की बात करें तो ड्‍यूल सीम नैनो वीवो Vivo Y73 Funtouch OS 11.1 एंड्राइड 11 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 6.44 (1,080x2,400 pixels) इंच की फुल एचडी स्क्रीन लगी हुई है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपल है। 
 
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेटअप कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का डैप्थ सेंथ और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए  16 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी लगी हुई है, जो 33 वॉल्ट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें
मुंबई में दर्दनाक हादसा : खुद की जान बचने की खुशी मनाए या 8 परिजनों की मौत का मातम...