बेटे के लिए लकड़ी से बना दी 27 करोड़ वाली Electric Lamborghini, बैटरी से भरती है फर्राटे (Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लकड़ी से एक कार दिखाई दे रही है। यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो वियतनाम के ट्रूओंग वैन डाओ का है, जो पेश से लकड़ी का काम करते हैं।
ट्रूओंग वैन डाओ ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी बनाई है, जो बैटरी से चलती है। उन्होंने कार बनाने की इस प्रक्रिया का पूरा वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। इसमें वे बेटे के साथ कार का सफर करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। (Photo courtesy : Truong Van Dao facebook page)