शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. new coronavirus variant found in vietnam spreads quickly in air
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (16:36 IST)

वियतनाम में कोरोना का नया वैरिएंट, मचा हड़कंप

Vietnam
अब वियतनाम में कोरोना वायरस का एक नया वेरियंट पाया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये अन्य देशों में पाए गए कोविड वैरिएंट्स का मिलाजुला रूप है।

वियनताम में एक बार फिर वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस देश की आधी से ज्यादा जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां कोरोना संक्रमण के 6,700 मामले और 47 मौत दर्ज की गई हैं, लेकिन अब यहां मिले वैरिएंट ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। 
 
वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री विएन टान लॉन्ग ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक में कहा कि ‘हमें एक नया वैरिएंट मिला है। उन्होंने बताया कि ये वैरिएंट तेजी से हवा में फैलता है। जो पहले की तुलना में अधिक घातक है। इसका जेनेटिक कोड जल्द उपलब्ध होगा। 
ये भी पढ़ें
UP: लॉकडाउन में मिली राहत, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील