शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. nguyen van chien
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (18:25 IST)

इस शख्‍स ने 80 साल से नहीं काटे अपने बाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे!

इस शख्‍स ने 80 साल से नहीं काटे अपने बाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे! - nguyen van chien
वियतनाम के एक 92 साल के बुजुर्ग आदमी ने पि‍छले करीब 80 साल से अपने बाल नहीं काटे हैं। अब उनके बाल करीब 5 मीटर लंबे हो गए हैं। इतना ही नहीं, इतने सालों में उन्‍होंने कभी अपने बालों में कंघा तक नहीं किया।

नगुयेन वान चेइन नाम के इस शख्‍स के बाल नहीं काटने के पीछे उनका डर है। उन्‍हें लगता है बाल काटे तो हो जाएगी मौत।

मीडि‍या में उनके लंबे बालों वाली तस्‍वीर जमकर वायरल हो रही है। उन्‍होंने मीडि‍या को बताया, 'यदि मैंने अपने बाल काट दिए तो मैं मर जाऊंगा'

चेइन के बाल नहीं काटने की दरअसल एक और वजह है। उनका कहना है कि ईश्‍वर ने पैदा होते समय जो कुछ भी दिया है, उसे छूना नहीं चाहिए। इसलिए मैंने तय किया कि मैं अपने लिए कोई बदलाव नहीं करुंगा।  चेइन ने कहा, 'मैं बालों की सेवा करता हूं। कपडे से इसे ढंकता और साफ रखता हूं।

उन्‍होंने बताया कि जब वह स्‍कूल में थे तब व‍ह अपने बाल कटवाते थे। लेकिन तीसरी कक्षा में स्‍कूल छोड़ने के बाद उन्‍होंने न तो बाल कटवाने और न ही उन्‍हें कंघी करने का फैसला किया। उन्‍होंने बालों को धोना भी बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें
अब भारत-चीन सीमा पर लड़ी जा रही है जुबानी जंग...