शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. TikTok CEO resigns
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (12:52 IST)

TikTok के CEO ने दिया इस्तीफा, अमेरिकी दबाव का दिखा असर

TikTok के CEO ने दिया इस्तीफा, अमेरिकी दबाव का दिखा असर - TikTok CEO resigns
हांगकांग। टिकटॉक के चीनी मालिक पर इस वीडियो ऐप को बेचने के अमेरिकी दबाव के बीच कंपनी के सीईओ केविन मेयर ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। अमेरिका ने टिकटॉक को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। मेयर ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि राजनीतिक माहौल तेजी से बदलने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, जिससे बचने के लिए इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा। इस आदेश के बाद मेयर ने अपना इस्तीफा दिया है।

उन्होंने कहा, मैंने कॉर्पोरेट संरचनात्मक बदलावों की जरूरत और इसकी वैश्विक भूमिका को लेकर काफी सोच-विचार किया है।उन्होंने आगे कहा, इस पृष्ठभूमि में, और जैसा कि हमें जल्द ही किसी समाधान तक पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, मैं बेहद भारी दिल के साथ आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।डिजनी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी मेयर मई में टिकटॉक के सीईओ बने थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
US में कोरोनावायरस से 1000 से अधिक कैदियों की मौत