शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iQoo Neo 5 smartphone with Snapdragon 870 5G chipset launched
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (18:21 IST)

iQOO Neo 5 हुआ लॉन्च, सस्ता होने के साथ ही हैं दमदार फीचर्स

iQOO Neo 5 हुआ लॉन्च, सस्ता होने के साथ ही हैं दमदार फीचर्स - iQoo Neo 5 smartphone with Snapdragon 870 5G chipset launched
Vivo  के सब-ब्रांड iQOO का एक नया स्मार्टफोन Neo 5 5G लांच हो गया है। अभी कंपनी ने इसे चीन में लांच किया है। स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। iQOO 5 सीरीज का 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर है। iQOO के फोन को ब्लैक, क्लाउड ब्लू और पिक्सेल ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है।  
ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 GPU का ग्राफ़िक कार्ड होगा। iQOO Neo 5 5G एंड्रॉइड 11 को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का वजन 196 ग्राम है। Neo 5 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।
 
ऐसा है कैमरा : iQOO Neo 5 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसमें Sony IMX598 प्राइमरी सेंसर लगा है। 
दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ है और तीसरा लेंस 3 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर के साथ है। इसके अतिरिक्त सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के साथ शांति मध्य एशिया में भारत को सीधी पहुंच उपलब्ध कराएगी : इमरान खान