गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. vivo y3s price in india rs 9490 launch sale october 18
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (17:45 IST)

Vivo ने लांच किया 5000 mAh battery वाला Y3S, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Vivo ने लांच किया 5000 mAh battery वाला Y3S, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स - vivo y3s price in india rs 9490 launch sale october 18
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी विवो ने अपनी वाई सीरीज का 5000 एमएएच बैट्री वाला नया स्मार्टफोन वाई3एस लॉन्च किया, जिसकी कीमत 9490 रुपए है। आज से स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। 
 
फीचर्स की बात करें तो हेलियो पी35 प्रोसेसर एवं फनटच 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित इस स्मार्टफोन में दो गीगाबाइट (जीबी) रैम एवं 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे एक टेराबाइट (टीबी) तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
यह स्टैरी ब्लू, पर्ल व्हाइट एवं मिंट ग्रीन रंगों में मिलेगा। 6.51 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका 190 ग्राम है। इसमें 10 वॉट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
 
कैमरा फीचर्स में ब्यूटी मोड, टाइमलैप्स और रियर फ्लैश शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 19 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीमिंग और 8 घंटे का गेमप्ले प्रदान करती है।
 
फोन में रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस आदि शामिल है। फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक बीजेपी चीफ का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ड्रग पेडलर