मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. vivo y55s 5g smartphone launched in china
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (16:58 IST)

6000mAh लीथियम बैटरी और 50MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo Y55s लॉन्च

6000mAh लीथियम बैटरी और 50MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo Y55s लॉन्च - vivo y55s 5g smartphone launched in china
नई दिल्ली। विवो कंपनी ने Vivo Y55s 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कई विशेषताओं से युक्त है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 6000mAh की लीथियम बैटरी दी गई है। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए है।
 
आइए जानते हैं Vivo Y55s 5G की विशेषताओं के बारे में.... 
  • फोन में 6.58-इंच का डिस्प्ले
  • 50MP कैमरा
  • Vivo Y55s एंड्रॉयड 11 पर चलता है
  • वजन सिर्फ 199.8 ग्राम
  • यह 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ भी आता है। 
  • यह ब्लू, पिंक या ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • इसकी कीमत 20 हजार 218 रुपए
  • Vivo Y55s में 6.58 इंच का ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।
  • एक एलसीडी पैनल है जो फुल एचडी+रिज़ॉल्यूशन के साथ 1080x2408 पिक्सल और 60 हर्ट्ज की मानक ताज़ा दर का सपोर्ट करता है। 
  • यह बैटरी स्मार्टफोन के निचले हिस्से में USB-C पोर्ट को 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • वीवो Y55s मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है
  • इसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • यह 128GB pf UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
  • यह 6000mAh की बैटरी के साथ आता है
Vivo Y55s को अभी कंपनी की वेबसाइट और चीन में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाना है। हालांकि भारत में यह फोन कब लांच होगा, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। 
 
इसके अलावा विवो Y55s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी है। इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा है जो 8-मेगापिक्सल का है। इसका उपयोग वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए किया जा सकता है।
 
अन्य सुविधाओं में डबल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्‍स 157 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा बढ़त में