मध्यप्रदेश में कई जिले बाढ़ की चपेट में, सरकार ने जारी किया 1070 और 1079 टोल फ्री नंबर
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के चलते भोपाल संभाग सहित कई जिलों में बाढ़ के बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 1070 और 1079 जारी किया गया है। इसके साथ प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है। वहीं बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 19 रिजर्व टीम रखी गई है। लगातार बारिश के चलते सरकार ने नर्मदा, केन और बेतवा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा है। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF को अलर्ट पर रखा गया है।
प्रदेश में बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसीएस होम डॉ राजेश राजौरा और डीजी होमगार्ड पवन जैन जी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की। बैठक में गृहमंत्री ने बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में निरंतर निगरानी रखने के साथ साथ पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि स्टेट कमांड सेंटर से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) बनाए गए हैं।
वहीं जिला स्तर पर बाढ़ आपदा संभावित स्थानों को देखते हुए प्रदेश स्तर पर कुल 280 डिजास्टर रिस्पांस सेंटर(DRC) का गठन किया गया है। डिजास्टर वार्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम (DWRS) बाढ़ से प्रभावित इलाकों की जानकारी एकत्र कर उस पर सभी जरूरी आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया है
कई जिले बाढ़ की चपेट में- मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। राजधानी भोपाल के साथ विदिशा, सीहोर, रायसेन, गुना, शिवपुरी, बैतूल, मंडला, खरगोन और श्योपुर में भारी बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है।
राजधानी भोपाल में लगातार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर की कई कॉलोनियां पानी में डूब गई है। होशंगाबाद रोड स्थित कई कॉलोनियों में पानी घरों के अंदर घुस गया है। पानी में घिरे होने के चलते इन घरों में लोग घरों में कैद हो गए है। वहीं पानी भरने से भोपाल रेलवे स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया है।
वहीं विदिशा में 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश से हालात बिगड़ गए। भारी बारिश से जिले के कई इलाके पानी में डूब गए है। जिला प्रशासन पानी से घिरे लोगों का रेस्क्यू कर रहा है। बारिश थमने के बाद अब जिन इलाकों में पानी भरा था वहा अब पानी धीरे-धीरे उतर रहा है। वहीं शिवपुरी में हुई जोरदार बारिश के बाद यहां कालीसिंध नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते लगभग 40 से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट गया है। पानी से घिर लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है।