मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED summons Sonia Gandhi on July 21 in National Herald case
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (18:41 IST)

National Herald Case : सोनिया गांधी को ED का समन, 21 जुलाई को पेश होने को कहा

National Herald Case : सोनिया गांधी को ED का समन, 21 जुलाई को पेश होने को कहा - ED summons Sonia Gandhi on July 21 in National Herald case
नई दिल्ली। National Herald Case News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को समन भेजा है। साथ ही उन्हें 21 जुलाई को ईडी दफ्तर आने को कहा। National Herald case केस में जून में ही उनसे पूछताछ होनी थीं, लेकिन वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गईं। इस कारण ईडी ने तारीख आगे बढ़ा दी थी।
हालांकि उस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पूछताछ में शामिल हुए थे। इस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में काफी हंगामा भी किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में सत्याग्रह किया। इसके बाद सोनिया गांधी को 23 जून को बुलाया गया।

उस दौरान वे स्वास्थ्यगत परेशानियों के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि कुछ ही दिनों में वो डिस्चार्ज हो गई थीं। ऐसे में अब 21 जुलाई को उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिछले महीने राहुल गांधी से 5 दिन में करीब 50 घंटे पूछताछ हुई थी। उस दौरान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय का पूरा सहयोग किया गया है।
ये भी पढ़ें
MP : मुरैना का मार्मिक वीडियो, 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा मासूम, पढ़िए दिल को झकझोरने वाली कहानी