गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Flood situation due to heavy rains in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 11 जुलाई 2022 (16:15 IST)

भारी बारिश से भोपाल संभाग में बाढ़ के हालात,विदिशा में 3.30 घंटे में 8 इंच और भोपाल में 36 घंटे में 9 इंच से अधिक बारिश

भारी बारिश से भोपाल संभाग में बाढ़ के हालात,विदिशा में 3.30 घंटे में 8 इंच और भोपाल में 36 घंटे में 9 इंच से अधिक बारिश - Flood situation due to heavy rains in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात अब बिगड़ गए है। भारी बारिश से भोपाल संभाग बाढ़ की चपेट में आ गया है। वहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों में हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के चलते नर्मदा सहित केन, बेतवा और अन्य छोटी नदियां उफान पर है। राजधानी भोपाल के साथ विदिशा जिले में रिकॉर्ड बारिश से बाढ़ के हालात हुए गए है। वहीं सीहोर,रायसेन,गुना,शिवपुरी,बैतूल, मंडला,खरगोन और श्योपुर में बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव के हालात हो गए है। 
 
भोपाल में 36 घंटे में 9 इंच बारिश-राजधानी भोपाल में लगातार बारिश से आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी में रविवार रात से जारी बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार रात में तीन घंटे में 5 इंच बारिश के बाद रविवार देर रात से राजधानी भोपाल में अब तक तक 4 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

जिला कलेक्टर कार्यालय के मुताबिक भोपाल जिले के बैरागढ़ इलाके में सुबह 8.30 बजे तक 46.6 मिमी, कोलार इलाके में 32 मिमी और बैरसिया इलाके में 13.1 मिमी बारिश हो चुकी है। कलेक्टर कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8.30 बजे तक 91.5 मिमी (3.6 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई।    
 
राजधानी में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर की कई कॉलोनियां पानी में डूब गई है। होशंगाबाद रोड स्थित कई कॉलोनियों में पानी घरों के अंदर घुस गया है। वहीं पानी भरने से भोपाल रेलवे स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया है। पुराने शहर के खटालपर में जलभराव से ट्रैफिक बंद हो गया है। लगातार भारी बारिश के चलते आज भोपाल में ट्रैफिक के हालत भी बुरी तरह बिगड़ गए है। 
 
विदिशा में 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश-वहीं भोपाल से सटे विदिशा में 3 घंटे में 8 इंच बारिश से हालात बिगड़ गए है। भारी बारिश से जिले के कई इलाके पानी में डूब गए है। जिला प्रशासन पानी से घिरे लोगों का रेस्क्यू कर रहा है। बारिश थमने के बाद अब जिन इलाकों में पानी भरा था वहा अब पानी धीरे-धीरे उतर रहा है। जिले में लगातार बारिश से स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। विदिशा में 55 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

वहीं शिवपुरी में हुई जोरदार बारिश के बाद यहां कालीसिंध नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते लगभग 40 से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट गया है। पानी से घिर लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है।

भोपाल संभाग में बाढ़ के हालात-सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा भोपाल संभाग के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है। लगातार भारी बारिश के चलते सरकार ने नर्मदा केन और बेतवा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी करते हुए ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा है। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए होमागार्ड के साथ NDRF और SDRF को अलर्ट पर रखा गया है। 

अगले 24 घंटे भारी!- वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, जबलपुर, रीवा,सागर,नर्मदापुरम,खंडवा,बैतूल,बुरहानपुर, धार, देवास में आज भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।