शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath did not cast his vote in the Panchayat elections
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (19:47 IST)

छिंदवाड़ा में वोट नहीं डालने पर घिरे कमलनाथ,शिवराज ने बताया लोकतंत्र का अपमान

छिंदवाड़ा में वोट नहीं डालने पर घिरे कमलनाथ,शिवराज ने बताया लोकतंत्र का अपमान - Kamal Nath did not cast his vote in the Panchayat elections
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायच चुनाव में वोटरों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में राजनीतिक दल के दिग्गज नेता भले एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है, लेकिव वो खुद ही वोट डालने नहीं जा रहे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर वोट नहीं डालने का आरोप लगा है। 
 
बालाघाट में चुनावी सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर वोट नहीं करने का बड़ा आरोप लगाया है। बालाघाट में चुनावी सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट ही नहीं डाला है। 
 
कमलनाथ के वोट नहीं डालने को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जगह-जगह जनता से कह रहे हैं, कांग्रेस को वोट दीजिए, लेकिन कमलनाथ ने खुद वोट नहीं डाला। 

शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी कांग्रेस से जो खड़ा था उसी को वोट दे देते। क्या कांग्रेस में तुम्हारा इंटरेस्ट खत्म हो गया। शिवराज ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कहा कि इसको जनता सहन नहीं करेगी। वोट डाले तो जनता डालें, गरीब डाले किसान डालें, माताएं बहने डालें और हम तो बड़े आदमी हैं राज करेंगे। 

दरअसल कमलनाथ छिंदवाड़ा में अपने गृहग्राम शिकापुर के वोटर है और शुक्रवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में छिंदवाड़ा में वोटिंग थी लेकिन कमलनाथ वोट डालने नहीं पहुंचे। जिसके बाद भाजपा ने इस मुद्दा बना दिया है। वहीं वोट नहीं डालने पर कमलनाथ औऱ शिवराज के बीच ट्वीटर वार भी शुरु हो गया है और दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। 
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टैंकर पर निकाली बारात, जानिए क्‍या है मामला...