MP Panchayat Election : इंदौर में 106 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान, देश की आजादी के बाद हुए सभी चुनावों में डाल चुके हैं वोट
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान शनिवार को 106 साल के बुजुर्ग ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अन्य मतदाताओं के लिए नजीर पेश की।वे 1947 में देश की आजादी के बाद हुए सभी चुनावों में मतदान कर चुके हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले के सगड़ोद गांव में मांगीलाल मकवाना (106) ने पंचायत चुनाव में मतदान किया। मकवाना के मुताबिक वह 1947 में देश की आजादी के बाद हुए सभी चुनावों में मतदान कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, पिछले बरसों के दौरान मैं बीमारी और व्यस्ततता की स्थिति के बावजूद वोट डालने गया हूं। सभी लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।(भाषा)
File photo