सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Prime Minister Narendra Modi Sumitra Mahajan,
Written By
Last Updated : रविवार, 12 मई 2019 (23:29 IST)

पीएम मोदी बोले, मुझे कोई डांट सकता है तो वे सिर्फ 'ताई' हैं

पीएम मोदी बोले, मुझे कोई डांट सकता है तो वे सिर्फ 'ताई' हैं - Prime Minister Narendra Modi Sumitra Mahajan,
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दशहरा मैदान पर आमसभा को संबोधित किया। मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों का धन्यवाद भी दिया। मोदी ने कहा कि ताई ने यहां अमिट छाप छोड़ी है। मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें अगर कोई डांट सकता है तो वे केवल 'ताई' हैं।
 
लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन के कुशल सदन संचालन की सराहना करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भाजपा में केवल महाजन ही हैं जो उन्हें डांट लगा सकती हैं।
 
मोदी ने यहां भाजपा की चुनावी सभा में कहा कि लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई (महाजन का लोकप्रिय नाम और मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया। इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है। 
 
उन्होंने मंच पर महाजन की मौजूदगी में कहा कि आप सब (श्रोता) तो मुझे प्रधानमंत्री के रूप में जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारी पार्टी में अगर मुझे कोई डांट सकता है, तो वे ताई ही हैं।
 
मोदी ने कहा कि मैंने और ताई ने भाजपा संगठन में साथ-साथ काम किया है। कार्य के प्रति उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए मैं इंदौर को विश्वास दिलाता हूं कि शहर के विकास के मामले में ताई की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी।
 
महाजन (76) इंदौर सीट से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार 8 बार चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के भाजपा के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने 5 अप्रैल को खुद घोषणा की थी कि वे बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी।
 
लंबी उहापोह के बाद भाजपा ने पार्टी के स्थानीय नेता शंकर लालवानी (57) को महाजन का चुनावी उत्तराधिकारी बनाते हुए इंदौर से टिकट दिया। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के चेयरमैन और इंदौर नगर निगम के सभापति रह चुके लालवानी अपने राजनीतिक करियर का पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
 
इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होगा। इस क्षेत्र में मुख्य चुनावी मुकाबला लालवानी और कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के बीच होना है, जहां करीब 23.5 लाख लोगों को मतदान का अधिकार हासिल है।
 
अघोषित रोड शो : प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब एयरपोर्ट से सभा स्थल दशहरा मैदान जा रहा था तो लोगों ने सड़कों के दोनों ओर पीएम का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री को देखने के लिए रास्ते के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
 
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से आमसभा स्थल दशहरे मैदान तक का सफर अघोषित रोड शो में तब्दील हो गया। कड़े सुरक्षा घेरे के बाद भी लोगों की भीड़ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए टूट पड़ी।
 
पीएम की सुरक्षा में लगे गार्ड्‍स को भीड़ को संभालने में खासी मशक्कत करना पड़ी। दशहरा मैदान पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के साथ ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।