1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 1 november 2025 live update
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 1 नवंबर 2025 (12:37 IST)

स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का रोडशो

PM Modi
Latest News Today Live Updates in Hindi : छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को 14260 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पल पल की जानकारी...


12:37 PM, 1st Nov
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य जारी। घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11:35 AM, 1st Nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

10:52 AM, 1st Nov
मोकामा विधानसभा सीट के तारतर गांव में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की मौत से बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बीच दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई। ALSO READ: दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, फेफड़ा फटने से हुई मौत
 

07:53 AM, 1st Nov
-गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के गोपालगंज, समस्तीपुर और हाजीपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार में आज 2 जनसभाएं।
-बिहार चुनाव में आज से प्रियंका गांधी की एंट्री। आज बछवाड़ा और बेलदौर में करेंगी रैली।

07:48 AM, 1st Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश को कई सौगात देंगे। पीएम 14 हजार 260 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

07:48 AM, 1st Nov
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 270 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

07:47 AM, 1st Nov
-बाढ़ घाट पर दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार किया गया। बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी हत्या।
-सूरत और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण तापी नदी उफान पर है।