गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Kejriwal says, I can be killed like Indira Gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2019 (15:44 IST)

केजरीवाल का बड़ा बयान, इंदिरा गांधी की तरह हो सकती है मेरी हत्या

केजरीवाल का बड़ा बयान, इंदिरा गांधी की तरह हो सकती है मेरी हत्या - Kejriwal says, I can be killed like Indira Gandhi
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह 2 मिनट में उनकी हत्या हो सकती है।
 
केजरीवाल ने कहा कि मेरा पीएसओ भाजपा सरकार को रिपोर्ट करता है। कल ये इंदिरा गांधी की तरह ही मुझे भी मेरे पीएसओ से खत्म करा सकते हैं। मेरी जिंदगी 2 मिनट में खत्म हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में मुझ पर 6 बार हमला किया गया। इन हमलों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।
 
आप प्रमुख केजरीवाल ने पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया है। जुलाई 2016 में भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उन्हें मरवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में ध्यानस्थ हुए