शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Suresh Kumar who slapped Kejriwal feeling sad
Written By
Last Updated :नई‍ दिल्ली , शुक्रवार, 10 मई 2019 (17:12 IST)

केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स सुरेश अब क्यों पछता रहा है?

केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स सुरेश अब क्यों पछता रहा है? - Suresh Kumar who slapped Kejriwal feeling sad
नई‍ दिल्ली। दिल्ली में एक रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला सुरेश कुमार अब अपनी इस गलती पर पछता रहा है।
 
इस मामले में जमानत मिलने के बाद सुरेश ने कहा कि मुझे यह नहीं पता कि मैंने थप्पड़ क्यों मारा। मुझे इसका दुख है। मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं हूं। मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने भी नहीं कहा था। सुरेश ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ कोई गलत बर्ताव नहीं किया, उन्होंने यही कहा कि तुमने जो किया है, वह गलत किया है।
 
सुरेश ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि आगे से वह किसी भी नेता को थप्पड़ मारने जैसी गलती कभी नहीं करेगा। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। उसने अदालत से वादा किया है कि वह किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा और ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं देगा।