• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh Boycotts playing with Pakistan in Legends League
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (23:21 IST)

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का किया बहिष्कार

Harbhajan Singh
INDvsPAK रविवार को होने वाले बहुप्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच से हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसका अर्थ यह है कि कल लीजैंड लीग के होने वाले मैच में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं होंगे। यह निर्णय उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिक और उनके परिवार को ध्यान में रखते हुए लिया है।   
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

उल्लेखनीय है कि हरभजन ने 367 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 711 लिए हैं। 103 टेस्ट मैचों में उनके नाम 417, 236 वनडे मैचों में 269 और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 विकेट हैं। उन्होंने 163 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 150 विकेट लिए हैं।90 के दशक में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को अनगिनत मुकाबले जीताए। भज्जी ने मैदान पर गेंद से जलवा दिखाने के साथ-साथ बल्ले से भी खूब धमाल मचाया। हरभजन ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट और इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय खेला था। वहीं 2016 टी20 एशिया कप में वह अंतिम बार राष्ट्रीय टीम के लिए टी20 मैच खेलते नजर आए थे।

IPL से 2020  में किया था किनारा

भारत के पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे।IPL 2020 के पहले चरण में 41 साल के हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन लीग के यूएई चरण में एक भी मैच नहीं खेले।

आप के राज्यसभा सांसद है हरभजन सिंह

गौरतलब है कि क्रिकेट से संन्यास के बाद हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से पंजाब राज्य से मनोनीत राज्यसभा सांसद है।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर की वनडे सीरीज में बराबरी