• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gayle and Pollard are among the West Indies champions who wore the most expensive jersey in cricket history
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 19 जुलाई 2025 (13:50 IST)

क्रिकेट में गोल्डन धमाका: इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहन मैदान में उतरेंगे गेल-पोलार्ड

World Championship of Legends
World Championship of Legends : क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों से सजी वेस्टइंडीज चैंपियन टीम (West Indies Champions) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में धूम मचाने के लिए तैयार है और इस खेल के इतिहास की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनेगी, जिसे दुबई स्थित लक्जरी ब्रांड लोरेंज (Lorenze) ने चैनल2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी में डिजाइन किया है।
 
बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाले डब्ल्यूसीएल 2025 (World Championship of Legends) में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा स्वीकृत एक भव्य ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में बीते जमाने के हीरो एक साथ नजर आएंगे।
 
वेस्टइंडीज चैंपियन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई यह प्रतिष्ठित जर्सी असली 18 कैरेट सोने से सजी है और 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के संस्करणों में उपलब्ध है। यह ऐतिहासिक रिलीज वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटरों - सर क्लाइव लॉयड (Sir Clive Lloyd) से लेकर क्रिस गेल (Chris Gayle) और आधुनिक पीढ़ी के दिग्गजों - की समृद्ध विरासत और महान भावना को एक श्रद्धांजलि है।
 
लोरेंज के संस्थापक राज करण दुग्गल ने टिप्पणी की, "यह ऐतिहासिक रिलीज वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटरों - सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस गेल और आधुनिक पीढ़ी के दिग्गजों - की समृद्ध विरासत और महान भावना को एक श्रद्धांजलि है। यह सिर्फ स्पोर्ट्सवियर नहीं है - यह पहनने योग्य इतिहास है। शाही शिल्प कौशल, सांस्कृतिक गौरव और खेल उत्कृष्टता का एक सहज मिश्रण, लोरेंज जर्सी एक संग्रहणीय वस्तु और खेल में विलासिता का वैश्विक प्रतीक है।"
चैनल2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक अजय सेठी ने कहा, "वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, और यह जर्सी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के सभी दिग्गजों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक है, और हमारा लक्ष्य इस साल ट्रॉफी जीतना है।"
 
डब्ल्यूसीएल 2025 में क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, मोइन अली, सर एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल और कई अन्य स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ब्रायन लारा ने बाथरूम में बिताए थे करियर के 5 दिन, विवियन रिचर्ड्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा [Video]