• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh takes feedback against Hindi commentry positively
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 26 मार्च 2025 (15:55 IST)

हिंदी कमेंट्री के गिरते स्तर की आलोचना पर भज्जी ने कहा 'सुधारूंगा' (Video)

हिंदी कमेंट्री के गिरते स्तर की आलोचना पर भज्जी ने कहा 'सुधारूंगा' (Video) - Harbhajan Singh takes feedback against Hindi commentry positively
मौजूदा आईपीएल में और पिछले कुछ टूर्नामेंट में हिंदी कमेंट्री के गिरते हुए स्तर की आलोचना फैंस लगातार ट्विटर पर कर रहे थे लेकिन यह बात कमेंट्री बॉक्स में बैठे क्रिकेट कमेंटेटर्स के कान तक नहीं पहुंची। वह वह करते रहे क्योंकि स्टूडियो से डायरेक्टर उनको यह Feed देता गया।
कल एक वीडियो सामने आया जिसमें एक फैन ने विनम्रता के साथ इन कमेंटेटरों को बोला कि आप हमसे ज्यादा क्रिकेट जानते हैं लेकिन आपकी कमेंट्री में यह नहीं दिखता। आप क्रिकेट के जानकार है तो इतने निचले स्तर की कमेंट्री  ना कीजिए क्योंकि अब हिंदी कमेंट्री सुनना दूभर होता जा रहा है।

पुराने जमाने का उदाहरण देते हुए इस शख्स ने कहा कि पहले सुशील दोशी, अरुण लाल के दौर में खेल के तकनीकी पहलूओं के बारे में जानने को मिलता था कि डीप फाइन लेग पर क्षेत्ररक्षक लगा है तो गेंदबाज छोटी गेंद फेंकेंगा। लेकिन अब ऐसा नहीं है और हिंदी कमेंट्री में सिर्फ शेर- शायरियां और पुराने किस्से सनाई देते हैं।

हाल ही में दो उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि आईपीएल के पहले मैच में एक कमेंटेटर ने अभद्र टिप्पणी की, गेंद ऐसी जगह लगी है जहां कोई हड्डी नहीं टूटेगी। वहीं हाल ही में संपन्न हुई चैंपियस ट्रॉफी में रविंद्र जड़ेजा को जेरी सिर्फ इसलिए बताया गया क्योंकि वह टॉम लेथम को बल्लेबाजी कर रहे थे।

इस व्यक्ति ने कहा कि वह किसी एक कमेंटेटर को निशाना नहीं बना रहे हैं। शायद यही कारण होगा कि हरभजन सिंह ने बड़ा दिल करके यह वीडियो रीट्वीट किया और लिखा कि वह इस प्रतिक्रिया को स्वीकारते हैं और इस पर काम करना शुरु करेंगे।