मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer powers Punjab Kings to momentus total against Gujarat Titans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 25 मार्च 2025 (21:36 IST)

श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी, पंजाब ने गुजरात के खिलाफ बनाए 243 रन

पंजाब किंग्स ने दिया गुजरात टाइटंस 244 रनों का लक्ष्य

Shreyas Iyer
PBKSvsGT कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97), शशंक सिंह (नाबाद 44) और प्रियांश आर्य (47) की आतिशी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (पांच) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्य के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 51 रनों की साझेदारी हुई। सातवें ओवर में राशिद खान ने प्रियांश आर्य को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
आर्य ने 23 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रन बनाये। इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजई (16) , ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) और मार्कस स्टॉयनिस (20) को साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 16 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाकर (44) रन पर नाबाद रहे।गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने तीन विकेट लिये। कगिसो रबाडा और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)