सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Examination will be held in May for the recruitment of 20 thousand teachers in Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (00:34 IST)

राजस्थान में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए मई में होगी परीक्षा

राजस्थान में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए मई में होगी परीक्षा - Examination will be held in May for the recruitment of 20 thousand teachers in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को राज्य में करीब 20000 शिक्षकों की भर्ती के लिए मई, 2022 में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) आयोजित करने की घोषणा की है। गहलोत ने 14 और 15 मई, 2022 को रीट परीक्षा कराने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री निवास पर बृहस्पतिवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है। इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में अगले साल शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

गहलोत ने निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं का समाधान उच्चतम न्यायालय के फैसलों को ध्यान में रखते हुए करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए।

इससे पहले दिन में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे पैराटीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली का रुख करने की कोशिश की। आंदोलनकारी पैरा टीचर्स को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें धरना स्थल की ओर धकेल दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंदोलित पैराटीचर्स सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए जाना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि नियमितीकरण की उनकी मांग को राज्य सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है इसलिए उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Year Ender 2021: Corona से दहली दुनिया, धराशायी हुए कई सत्ताधीश