• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Advertisement released for the posts of state service
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (00:21 IST)

MPPSC : राज्य सेवा के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त कुल 840 पदों के लिए निकली भर्तियां

MPPSC : राज्य सेवा के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त कुल 840 पदों के लिए निकली भर्तियां - Advertisement released for the posts of state service
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने आज राज्य सेवा परीक्षा 2021 के तहत विभिन्न विभागों के द्वितीय श्रेणी अधिकारी के कुल 840 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए, हालांकि इनके लिए परीक्षाओं की तिथि बाद में जारी की जाएगी। वहीं इसके अलावा राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आगामी 11 अप्रैल (रविवार) की तिथि आज ही घोषित की गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2021 के तहत मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2021 के तहत सहायक यंत्री सिविल के कुल 19 पद रखे गए हैं। इनमें से छह महिलाओं के लिए आरक्षित तथा सहायक यंत्री विद्युत के दो पदों के लिए विज्ञापन आमंत्रित किए गए हैं।

इसी प्रकार इसी विभाग के तहत शाखा अधिकारी, सम्पदा अधिकारी के कुल 11 पद (दो महिला) के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभियांत्रिकी सेवा तथा सम्पदा अधिकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी एक मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

इसी तरह राज्य के गृह विभाग ने वैज्ञानिक अधिकारी भौतिकी के लिए 15 पद (5 महिला और दो दिव्यांग सहित), वैज्ञानिक अधिकारी रसायन के लिए 16 पद (पांच महिला, दो दिव्यांग) और वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान कुल 13 पद (4 महिला और दो दिव्यांग) के आवेदन आगामी 24 फरवरी तक आमंत्रित किए हैं।

इसी क्रम में जेल विभाग ने व्याख्याता (मनोविज्ञान) के लिए एक पद के लिए आगामी सात मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया है। राज्य सेवा 2021 के लिए आयुष विभाग के सर्वाधिक 763 रिक्त पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें 692 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (229 महिला और 102 दिव्यांग के लिए आरक्षित) के लिए आगामी 14 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इसी क्रम में यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 28 रिक्त पदों के लिए (9 महिला और 2 दिव्यांग) के लिए आगामी एक मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के कुल 43 (12 महिला और 3 दिव्यांग) रिक्त पदों के लिए भी आगामी 14 फरवरी तक आवेदन बुलाए गए हैं।

सभी पदों के लिए जातिगत श्रेणीवार पदों के आरक्षण साथ साथ आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 से तथा अधिकतम 40 वर्ष की पात्रता बंधन की शर्त रखी गई है। अन्य नियम और शर्तों की जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक एमपीपीएसी की वेबसाइट पर अपलोड विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं।

इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करने के साथ ही एमपीपीएसी ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आगामी 11 अप्रैल की तिथि घोषित की है। इसी दिन सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय तथा सामान्य अभिरुचि का परीक्षण प्रश्न पत्र का समय अपराह्न सवा दो बजे से सवा चार बजे तक निर्धारित किया गया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, कई राज्यों में बढ़ी पाबंदियां