मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE prohibits use of ChatGPT in upcoming board exams
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (21:56 IST)

CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक लगाई

CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक लगाई - CBSE prohibits use of ChatGPT in upcoming board exams
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित चैटजीपीटी (ChatGPT) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बुधवार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
 
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। इसमें चैटजीपीटी के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं। इन कदमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके।
 
चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह दी गई सूचना के आधार पर भाषण, गाने, विपणन कॉपी, समाचार लेख और छात्र निबंध या मानव के समान पाठ उत्पन्न करने में सक्षम है।
 
नयी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रणाली को एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के रूप में जाना जाता है। इसे आगामी शब्द अनुक्रमों का अनुमान करके मानव-जैसा लेखन उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है।
 
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में एक चेतावनी निर्देश भी है कि आपको किसी भी अनुचित तौर-तरीके में शामिल नहीं होना चाहिए। यदि आप ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इंदौर के Green Bond को मिला बेहतर प्रतिसाद, IMC ने जुटाए 721 करोड़ रुपए