गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. microsoft bing : 1 million sign up in just 48 hours
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (11:23 IST)

AI की ‍दुनिया में हिट हुआ माइक्रोसॉफ्‍ट बिंग, 48 घंटों में 1 मिलियन साइन अप

AI की ‍दुनिया में हिट हुआ माइक्रोसॉफ्‍ट बिंग, 48 घंटों में 1 मिलियन साइन अप - microsoft bing : 1 million sign up in just 48 hours
माइक्रोसॉफ्ट ने चैट जीपीटी का इस्तेमाल शुरू कर गूगल और फेसबुक से मुकाबले की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन बिंग में इसका शुरू कर दिया है। इस वजह से मात्र 48 घंटों में ही इस सर्च इंजन पर 1 मिलियन साइन अप हो गए।
 
AI से संचालित बिंग को फिलहाल लिमिटेड प्रिव्यू के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
 
Microsoft का दावा है कि Bing और Edge यूजर्स के AI का को-पायलट है। इससे लोगों को बेहतर सर्च रिजल्ट मिलेगा। यूजर्स को यहां चैट एक्सपीरिएंस के साथ ही कंटेंट जेनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी। ये ईमेल लिखने के साथ ही किसी जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी भी कर सकता है।
 
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के अनुसार, AI फंडामेंटली सभी सॉफ्टवेयर कैटेगरी को चेंज कर देगा। इसकी शुरुआत सबसे बड़ी कैटेगरी सर्च से हो रही है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में बना नकल विरोधी सख्त कानून, होगी 10 साल की जेल और 10 करोड़ का जुर्माना