शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. bro ministry of defence recruitment 2019 for general reserve engineer force
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2019 (11:15 IST)

10वीं पास युवाओं के लिए BRO में 540 पदों पर निकलीं वेकेंसियां, सैलरी 18000 रुपए महीना

10वीं पास युवाओं के लिए BRO में 540 पदों पर निकलीं वेकेंसियां, सैलरी 18000 रुपए महीना - bro ministry of defence recruitment 2019 for general reserve engineer force
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने 10वीं पास कैंडिडेट के लिए मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) पद पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। पदों पर लेवल-1 के लिए सैलरी 18000 रुपए है।
 
मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) के करीब 540 पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर 2019 है। इन पदों के लिए 10वीं पास और ITI कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।
 
पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष वर्ष है। एससी-एसटी के लिए युवाओं को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को परीक्षा फीस के तौर पर 50 रुपए जमा कराने होंगे। फीस पेमेंट एसबीआई कलेक्ट (SBICollect) के जरिए सीधे in favour of Commandant, GREF Centre, Pune 411015 पर करना होगी।

एससी-एसटी कैटेगरी के आवेदकों को परीक्षा फीस नहीं देनी होगी। आवेदन और उससे जुड़ी सारी जानकारी के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं।