शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Stock market Sensex
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (17:14 IST)

नए साल के पहले दिन सेंसेक्स ने लगाई 186 अंक की छलांग

Stock market
मुंबई। नए साल के पहले दिन शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है। केंद्रीय बैंक के इस बयान के बाद मंगलवार को सेंसेक्स ने 186 अंक की छलांग लगाई।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 186.24 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,254.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.55 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ के साथ 10,910.10 अंक पर बंद हुआ।
 
वित्तीय, दूरसंचार, आईटी, वाहन और फार्मा कंपनियों के शेयर मांग में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 2.76 प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी 2.01 प्रतिशत तथा यस बैंक 1.38 प्रतिशत के लाभ में रहा।
 
अन्य कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज ऑटो, मारुति, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.3 प्रतिशत की बढ़त रही।
 
वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, वेदांता और एचसीएल टेक के शेयरों में 3.75 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। 
 
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने बयान दिया है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है और गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घट रही हैं। विश्लेषकों ने कहा कि गवर्नर के इस बयान से बैंकिंग शेयरों में सुधार हुआ। नववर्ष के मौके पर एशियाई बाजारों में अवकाश था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर कमलनाथ सरकार ने लगाई रोक