सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (16:33 IST)

साल के अंतिम दिन शेयर बाजार में रही सुस्ती

साल के अंतिम दिन शेयर बाजार में रही सुस्ती - Bombay Stock Exchange
मुंबई। नए साल के अवसर पर अधिकतर विदेशी बाजारों में कारोबार बंद रहने के बीच दूरसंचार और ऊर्जा जैसे समूहों में हुई बिकवाली से सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.39 अंक टूटकर 36,068.33 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 2.65 अंक चढ़कर 10,862.55 अंक पर बंद हुआ।

 
साल के अंतिम दिन शेयर बाजार में अपराह्न बाद सुस्ती छाई रही। धातु और बेसिक मटेरियल्स समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स तेजी के साथ 36,239.19 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती पहर में यह 36,285.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो फीसदी से अधिक की तेजी के कारण यह 36,033.95 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.02 फीसदी की गिरावट में 36,068.33 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में 15 कंपनियां हरे निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,913.20 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान यह 10,923.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,853.20 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.02 फीसदी की तेजी में 10,862.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां तेजी में और 23 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों में निवेशकों का अधिक आकर्षण रहा।

बीएसई का मिडकैप 0.51 प्रतिशत यानी 78.24 अंक की तेजी के साथ 15,438.45 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत यानी 101.00 अंक की तेजी के साथ 14,706.69 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,793 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,520 में तेजी और 1,081 में गिरावट रही जबकि 192 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में 28 आईएस आतंकवादी ढेर