अफगानिस्तान में 28 आईएस आतंकवादी ढेर
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में अफगानी सेना के हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 28 आतंकवादी मारे गए।
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में मुहमंद घाटी के शाल्खी गांव में अफगानी सुरक्षा बलों के हवाई हमले में सादिक यार, 3 प्रमुख कमांडर सैयद उमर शाहिद, हादी ओरकजई और मावलावी शाहिद कुनारी समेत आईएस के 28 आतंकवादी मारे गए।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सेना के अत्यधिक दबाव के कारण तालिबान के विस्तार की गति धीमी हो गई है। पिछले एक वर्ष में सेना की कार्रवाई में कई तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। इसके बावजूद कई इलाकों में उनकी पकड़ अब भी मजबूत है और देश के कई हिस्सों में वह घातक हमले करता रहता है। (वार्ता)