सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan
Written By
Last Modified: रविवार, 30 दिसंबर 2018 (18:31 IST)

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 19 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 19 आतंकवादी ढेर - Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तानी वायुसेना ने फरयाब प्रांत में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया तथा 19 आतंकवादियों को मार गिराया जबकि 7 अन्य घायल हो गए। आतंकवादियों के हमले में एक बच्चे समेत 4 नागरिकों की मौत हो गई।
 
  
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल कीरम युरुस ने रविवार को बताया कि ये हवाई हमले शनिवार देर शाम को किए गए थे। ये हमले अशांत एवं उपद्रवग्रस्त ख्वाजा सब्ज पोश और कायसार जिलों में किए गए थे। इस दौरान 3 स्थानीय नेताओं मुल्लाह अहमद, कारी फीदा मोहम्मद और मुल्लाह खैरुल्लाह समेत 19 आतंकवादी मारे गए तथा 7 अन्य घायल हो गए। हमले में मारे गए आतंकवादियों में 3 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं।
 
तालिबान आतंकवादियों की ओर से चलाए गए मोर्टार की चपेट में आने से शनिवार को ही गार्जिवान जिले में एक बच्चा और महिला समेत 4 नागरिकों की मौत हो गई। तालिबान आतंकवादियों ने इस हमलों को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में अखबारों पर साइबर हमला, कम्प्यूटर नेटवर्क को बनाया निशाना