विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से सेंसेक्स चढ़ा, 36000 अंक के पार
मुंबई। रुपए में सुधार के बीच विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 270 अंक चढ़कर 36000 अंक के पार पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 400 अंक तक चढ़ गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 269.44 अंक यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 36,076.72 अंक पर बंद हुआ।
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.10 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 10,859.90 अंक पर बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 334.65 अंक और निफ्टी में 105.9 अंक की बढ़त दर्ज की गई है।
शुक्रवार को सेंसेक्स में शामिल सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, वेदांता, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। इनमें 2.98 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। दूसरी तरफ टीसीएस, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और इंफोसिस के शेयरों में 0.70 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,731.91 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 663 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। इसी बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे चढ़कर 69.98 रुपए प्रति डालर पर चल रहा है।