मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share market : nifty reached to 22150
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (12:23 IST)

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन उछाल, निफ्टी 22,150 पर

share market
Share market news in hindi : भारतीय शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन भी उछाल दिखाई दे रहा है। मंगलवार सुबह कारोबार में शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में फिर बढ़त दिखाई दी। निफ्टी ने आज फिर नए स्तर को छुआ।
 
पांच सत्र में लगातार बढ़त के बाद 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 0.11 प्रतिशत या 79.66 अंक गिरकर 72,628.50 अंक पर आ गया। हालांकि देखते ही देखते बाजार हरे निशान में आ गया। दोपहर 12.12 मिनट पर 272 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 72,980 अंक पर पहुंच गया। 
 
निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 0.15 प्रतिशत या 34.15 अंक फिसलकर 22,088.10 अंक पर था। दोपहर 12 बजे के करीब यह भी 29 अंक बढ़कर 22152 पर पहुंच गया। 
 
पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी आदि के शेयरों में बढ़त दिखाई दी। 1744 शेयरों में बढ़त का माहौल है जबकि 1493 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है।  
ये भी पढ़ें
नवलनी की मृत्यु पुतिन के लिए दवा की जगह बन सकती है और भी बड़ा दर्द