सोमवार, 1 सितम्बर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. body of a woman was taken out from the grave after 13 days
Last Modified: रामपुर , रविवार, 27 जुलाई 2025 (09:08 IST)

13 दिन बाद कब्र से निकाला महिला का शव, पति पर हत्या का आरोप

rampur crime news
Rampur Crime news : उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला की मौत के 13 दिन बाद जांच के लिए उसका शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सलमा के परिजनों ने पति मौलाना बशीर पर हत्या का आरोप लगाया और छत्तीसगढ़ पुलिस से मामले की जांच करने की अपील की।
 
पुलिस ने बताया कि सलमा बेगम (37) नाम की महिला की रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्ष पूर्व मौलाना बशीर से शादी हुई थी। बशीर छत्तीसगढ़ के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है और अपना कारोबार भी करता है।
 
महिला की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सलमा की मौत के बाद उसके शव को रामपुर जिला स्थित गांव में लाकर दफन किया गया था।
 
पुलिस ने बताया कि परिजनों की मांग पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा और 13 दिन पहले दफन किया गया महिला का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की रामपुर के जिलाधिकारी से सिफारिश की।
 
जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार दोपहर दो बजे महिला के शव को कब्र से निकाला गया। यह कार्रवाई रामपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों की निगरानी में की गई।
 
रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
edited by  : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से मुंबई पानी पानी, जानिए बिहार से बंगाल तक कैसा है मौसम?