1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. She was praying in the temple, a young man shot her due to one sided love
Last Updated :मैनपुरी (यूपी) , शनिवार, 26 जुलाई 2025 (15:25 IST)

मंदिर में पूजा कर रही थी, युवक ने एकतरफा प्यार में मारी गोली

A young woman was shot while praying in the temple
Mainpuri Crime News: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में शनिवार सुबह मंदिर में पूजा कर रही 21 वर्षीय छात्रा (21 year old student) को एक युवक ने गोली (shot) मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली थाने के प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि किला की बजरिया स्थित रानी का शिव मंदिर में सुबह करीब 8.30 बजे यह घटना हुई।ALSO READ: बिहार में फिर हत्या, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति को मारी गोली
 
दिव्यांशी राठौर (21) पूजा कर रही थी, तभी उसी के इलाके का राहुल दिवाकर (24) ने उस पर गोली चला दी जिससे दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पेट और अन्य जगहों पर गोली लगी है। हमले के बाद राहुल वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांशी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।ALSO READ: पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी
 
सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एकतरफा प्यार का मामला प्रतीत होता है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि राहुल दिवाकर को पुलिस मुठभेड़ के बाद ओरांड्या मंडल गांव के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि राहुल के पैर में गोली लगी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta